Meerut News: प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए ट्रायल आज
मेरठ। प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 11 नवंबर तक लखनऊ में होगा। इसमें मेरठ मंडल की टीम भी दोनों वर्ग में प्रतिभाग करेगी। इसके लिए जिला स्तरीय ट्रायल बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजे से कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे। मंडलीय ट्रायल 10 नवंबर को सुबह 11 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे। मंडलीय ट्रायल में मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बुलंदशहर और हापुड़ जिले से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इनके ट्रायल के बाद मेरठ मंडल की टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 55, 60, 66, 73, 81, 90, 100 किलोग्राम और महिला वर्ग में 44, 48, 52, 57, 63, 70 और 78 किलोग्राम वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:37 IST
Meerut News: प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए ट्रायल आज #Meerut #Trial #Participation #Level #Women #Men #Competition #11 #SubahSamachar
