Tulsi Vivah Saree Look: तुलसी पूजा के मौके पर पहनें ऐसी साड़ियां, लुक दिखेगा सादगीभरा
Tulsi Vivah Saree Look:तुलसी विवाह का दिन हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। ये पर्व हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन लोग पूरे श्रद्धा और सादगी के साथ भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह कराते हैं। ऐसे मौके पर महिलाएं भी सज-संवर के अच्छे से तैयार होती हैं। ऐसे मौके पर साड़ी पहनना न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि ये पारंपरिक सुंदरता का प्रतीक भी है। तुलसी पूजा के लिए साड़ी चुनते समय ध्यान रखें कि आपका लुक ग्रेसफुल और सांस्कृतिक दोनों लगे। इस दिन महिलाएं अक्सर पीले, लाल, हरे या नारंगी रंग की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं, जो शुभ माने जाते हैं। हल्का मेकअप, सिंदूर, चूड़ी और बिंदी के साथ पारंपरिक आभूषण आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि तुलसी विवाह के मौके पर कौन-सी साड़ियां पहनने से आप दिखेंगी खूबसूरत, पारंपरिक और सबसे अलग।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 11:30 IST
Tulsi Vivah Saree Look: तुलसी पूजा के मौके पर पहनें ऐसी साड़ियां, लुक दिखेगा सादगीभरा #Fashion #National #TulsiPuja2025 #TulsiVivah2025 #SubahSamachar
