Meerut News: श्मशान में सौंदर्यीकरण के नाम पर काटे पेड़
बहसूमा। रामराज स्थित श्मशान से सौंदर्यीकरण के नाम पर पेड़ काटने का मामला सामने आया है। हालांकि वन विभाग ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। रामराज स्थित श्मशान की भूमि से दो दिन पूर्व कई हरे-भरे पेड़ों को सौंदर्यीकरण के नाम पर स्थानीय लोगों द्वारा कटवा दिए गए थे। पेड़ कटवाने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि वह काफी दिनों से श्मशान का सौंदर्यीकरण के लिए प्रयासरत थे लेकिन अब किसी शरारती तत्व ने मामले को तूल देने के लिए इसकी शिकायत वन विभाग से कर दी। वन विभाग की टीम जांच करने के लिए पहुंची लेकिन बिना कार्रवाई लौट गई। वहीं, इस बाबत वन रेंजर खुशबू उपाध्याय ने फोन रिसीव नहीं किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:41 IST
Meerut News: श्मशान में सौंदर्यीकरण के नाम पर काटे पेड़ #TreesCutInTheNameOfBeautificationInTheCrematorium #SubahSamachar
