Kangra News: नेहरनपुखर में सड़क पर गिरा पेड़, एक घंटे तक लगा जाम
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। उपमंडल देहरा में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-503 (मुबारिकपुर-रानीताल मार्ग) पर नेहरनपुखर बाजार (कस्बा रोड) में एक सूखा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।पेड़ गिरने से मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा। इससे राहगीरों और विशेषकर श्रवण अष्टमी पर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देहरा अजय कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक ट्रैक्टर की मदद से पेड़ को हटवाया और यातायात को धीरे-धीरे सुचारू करवाया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि यह पेड़ किसी वाहन या राहगीर पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए यातायात बहाल कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 01, 2025, 20:53 IST
Kangra News: नेहरनपुखर में सड़क पर गिरा पेड़, एक घंटे तक लगा जाम #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar