विक्टोरिया पार्क और जीटीबी के सामने लाइन के ऊपर गिरा पेड़

- कई इलाकों में 3 से 4 घंटे नहीं रही बिजली, उपभोक्ता परेशान संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बुधवार को बिजली और पानी नहीं होने के कारण लोग परेशान रहे। कहीं पेड़ लाइनों के ऊपर गिरने तो कहीं फाल्ट के कारण बिजली नहीं रही। विद्युत विभाग की ओर से पेड़ हटवाकर आपूर्ति को सुचारू कराया गया। मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने ही एक पेड़ 11 केवी और एलटी लाइन के ऊपर गिर गया। शाम 5 बजे करीब पेड़ लाइन के ऊपर गिरा। इस कारण सिविल लाइन, हाइडिल आदि क्षेत्र में करीब तीन से चार घंटे तक बिजली नहीं रही। मोहनपुरी क्षेत्र में भी एक पेड़ की शाखा लाइन के ऊपर गिर गई, जिसे कटवाकर हटवाया गया और विद्युत आपूर्ति को सुचारू करवाया गया। उधर कैंट स्थित सदर दालमंडी क्षेत्र जीटीबी के सामने भी विद्युत लाइन पर शाम के समय पेड़ गिर गया। इस कारण क्षेत्र में लगगभ दो घंटे तक बिजली नहीं रही। क्षेत्रीय निवासी राकेश सिंघल, डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि लाइन के ऊपर पेड़ गिरने के कारण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। विभाग की टीम की ओर से पेड़ की शाखाओं को लाइनों के ऊपर से हटाकर विद्युत आपूर्ति को सुचारू करवाया गया। अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी ने बताया कि बारिश के कारण कई जगहों पर लाइनों के ऊपर पेड़ की शाखाएं गिर गईं थी, जिन्हें लाइन से हटवाकर विद्युत आपूर्ति को सुचारू करवाया गया। केबल बक्से में फाल्ट के कारण नहीं रही बिजली मंगलवार देर रात को एमईएस क्षेत्र में केबल बक्से में फाल्ट के कारण उपकेंद्र क्षेत्र में करीब 5 घंटे तक बिजली नहीं रही। बुधवार सुबह ही फाल्ट ठीक होने के बाद क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी। शहर के कई इलाकों में लाइनों के पेड़ की शाखाओं के आ जाने के कारण फाल्ट होते रहे। मेडिकल बिजलीघर पर मीटर रीडरों ने किया प्रदर्शन मेरठ। मेडिकल बिजलीघर क्षेत्र के मीटर रीडरों ने संबंधित कंपनी पर वेतन न देने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। मीटर रीडर अमित ने बताया कि पीवीवीएनएल की ओर से एक अन्य कंपनी को मीटर से बिजली बिल निकालने के लिए ठेका दिया गया है। कंपनी के द्वारा मीटर रीडरों को जो वेतन तय हुआ था वह नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें 8 रुपये प्रति बिल दिया जाना चाहिए , लेकिन वह नहीं मिल पा रहा है। कंपनी की ओर से उन्हें मात्र 4 हजार रुपये प्रतिमाह दिए गए हैं। बुधवार को सभी मीटर रीडरों ने मेडिकल देहात बिजलीघर क्षेत्र में प्रदर्शन किया और यहां अधिशासी अभियंता और संबंधित कंपनी के एचआर को ज्ञापन देकर वेतन दिए जाने की मांग की। इस दौरान रोहित, अभिषेक, रवि, मोहन, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विक्टोरिया पार्क और जीटीबी के सामने लाइन के ऊपर गिरा पेड़ #TreeFellOnTheLineInFrontOfVictoriaParkAndGTB #SubahSamachar