Kullu News: जिला आयुष अस्पताल में होम्योपैथी पद्धति से मिलेगा उपचार

एक्सक्लूसिवकुल्लू को चार साल के लंबे इंतजार के मिली डॉक्टर, अब उपचार के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा राजीव नैय्यरकुल्लू। जिला आयुष अस्पताल में अब मरीजों को होम्योपैथी पद्धति से उपचार मिलना शुरू हो गया । चार साल के लंबे इंतजार के बाद होम्योपैथी चिकित्सक की तैनाती की गई है। अब मरीजों का घरद्वार के समीप उपचार संभव होगा। उन्हें उपचार करवाने के लिए जिला के बाहर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बता दें कि जिला कुल्लू में होम्योपैथी चिकित्सक का एक ही पद स्वीकृत है, लेकिन चार साल से पद रिक्त होने की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिला आयुष अस्पताल की होम्योपैथी ओपीडी में अब मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सक उपचार करेंगी। चिकित्सक ने अस्पताल में ज्वाइनिंग दे दी है और रोजाना ओपीडी भी 20 से 30 के बीच चल रही है। हालांकि इससे पहले होम्योपैथी की ओपीडी फार्मासिस्ट के सहारे चल रही थी। विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण मरीजों को उपचार करवाने के लिए जिले से बाहर जाना पड़ रहा था। इससे मरीजों का मर्ज कम होने के बजाय बढ़ रहा था। साथ ही मरीजों को उपचार के लिए आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा था, लेकिन अब चिकित्सक के मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी। इस संबंध में जिला आयुष अधिकारी डॉ. सोनिया दुग्गल ने कहा कि जिला कुल्लू को होम्योपैथी चिकित्सक मिली है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंजलि ठाकुर ने आयुष अस्पताल कुल्लू में ज्वाइन कर दिया है। कहा कि अस्पताल की होम्योपैथी ओपीडी में चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। चिकित्सक मिलने से अस्पताल में होम्योपैथी की यूनिट पूरी हो गई है। मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: जिला आयुष अस्पताल में होम्योपैथी पद्धति से मिलेगा उपचार #TreatmentWillBeAvailableThroughHomeopathyInDistrictAYUSHHospital #SubahSamachar