Travis Scott: रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ जमकर झूमे फैंस, परफॉर्मेंस से बढ़ा पारा; किया गया पानी का छिड़काव
अपनी धुन पर पूरी दुनिया को झूमने पर मजबूर करने वाले मशहूर रैपर ट्रैविस स्कॉट इन दिनों भारत में हैं। दिल्ली में उनके कार्यक्रम को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद मुंबई में उनका कॉन्सर्ट हुआ। इस कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में उनके फैंस पहुंचे और उनके साथ झूमते-गाते नजर आए। इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आइए डालते हैं एक नजर।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 07:28 IST
Travis Scott: रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ जमकर झूमे फैंस, परफॉर्मेंस से बढ़ा पारा; किया गया पानी का छिड़काव #Hollywood #Entertainment #National #TravisScott #TravisScottConcert #TravisScottInMumbai #TravisScottVideo #TravisScottIndiaTour #TravisScottViralVideo #TravisScottMumbaiConcert #SubahSamachar
