Noida News: परिवहन विभाग ने यूपी 16-एफएच नंबर सीरीज शुरू की

अब तक 3,400 से अधिक वाहन हुए पंजीकृतसंवाद न्यूज एजेंसीनोएडा। दिवाली के बाद शहर में वाहन खरीदारी में तेजी आई है। सेक्टर-33 स्थित एआरटीओ कार्यालय में परिवहन विभाग ने नई नंबर सीरीज यूपी 16-एफएच जारी कर दी है। गौतमबुद्ध नगर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अनुसार 4 नवंबर से अब तक 3,417 वाहनों का पंजीकरण इस सीरीज में हो चुका है। इसमें सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन दोपहिया वाहनों के हैं।सहायक आरटीओ अधिकारी नंद कुमार ने बताया कि नई सीरीज के साथ वाहन मालिकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। सभी पंजीकरण प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी है, जिससे लोगों को आसानी और सुविधा मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: परिवहन विभाग ने यूपी 16-एफएच नंबर सीरीज शुरू की #TransportDepartmentLaunchesUP16-FHNumberSeries #SubahSamachar