Agra: ट्रांसफार्मर का चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार, गैंग का लीडर दे गया चकमा

आगरा के थाना एकता पुलिस ने रिंग रोड जीरो पॉइंट से ट्रांसफार्मरों का चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी ट्रांसफार्मर चोर गैंग का लीडर फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसीपी ताजगंज पीके राय ने बताया कि जिले भर से ट्रांसफार्मरों से एल्युमिनियम और कॉपर के तारों की चोरी करने वाले गैंग के पांच लोगों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। लेकिन दो आरोपी भागने में सफल हो गए थे। पुलिस ने चोरी के तारों को खरीदने वाले कबाड़ी डौकी के कोलारा निवासी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। ये भी पढ़ें -भाभी ने उजाड़ दी दुनिया:कमरे में बुलाकर काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट, एम्स में हुआ ऑपरेशन; अब ऐसी है हालत उसके पास 20 किलो एल्युमिनियम की पत्ती, एक मोबाइल व नकदी बरामद किए हैं। उसने पुलिस को बताया कि वह डौकी में कबाड़ की दुकान चलाता है। वह ट्रांसफार्मर के तारों को चोरी करने वाले गैंग से एल्युमिनियम और कॉपर के तार खरीदता था। इस गैंग का लीडर सैंया के हिडोरा निवासी छंगू फरार है। पुलिस तलाश में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 08:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: ट्रांसफार्मर का चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार, गैंग का लीडर दे गया चकमा #CityStates #Agra #UttarPradesh #ट्रांसफार्मरचोरी #कबाड़ीगिरफ्तार #एल्युमिनियमतार #कॉपरतार #पुलिसकार्रवाई #आगरा #गैंगलीडरफरार #TransformerTheft #ScrapDealerArrested #AluminumWire #SubahSamachar