Meerut News: खुले में रखा ट्रांसफार्मर, हादसे की आशंका

बहसूमा। कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास तिराहे पर खुले में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से हादसा होने का खतरा बना हुआ है। इससे स्कूल जाते समय छात्र व किसानों के गन्ने लदे वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। यहां से गुजरने वाले हर शख्स के लिए खतरा बना हुआ है। लोगों ने ट्रांसफार्मर की फैंसिंग कराने की मांग की।कस्बे के मोहल्ला निवासी राजेंद्र नागर, अशोक अहलावत, राजू तोमर, आस मोहम्मद, विनोद शर्मा आदि ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिराहे पर दो ट्रांसफार्मर रखे हैं। इनमें से एक ट्रांसफार्मर की फेंसिंग हो रही है, दूसरे ट्रांसफार्मर की बीते एक साल से फेंसिंग टूटी पड़ी है। यहां खुले में विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इससे आसपास के घरों में बिजली आपूर्ति की जा रही है। खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में कई गोवंश आकर झुलस चुके हैं और दिन में बार-बार तारों में स्पार्किंग होने से चिंगारी उठती रहती है। इस तिराहे से खेतों से किसान गन्ना लेकर, अस्पताल में मरीज पहुंचाना व पास के कॉलेज में जाने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं के लिए खतरा बना हुआ है। कस्बे वासियों ने खुले में रखे ट्रांसफार्मर की फेंसिंग कराने की मांग की है।मवाना अधिशासी अभियंता कुमार विकल का कहना है कि क्षेत्र के सभी ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग कराने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद फेंसिंग कर दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: खुले में रखा ट्रांसफार्मर, हादसे की आशंका #TransformerKeptInTheOpen #FearOfAccident #SubahSamachar