एकमुश्त 41 डॉक्टरों का तबादला सीएम सुक्खू की मंडी विरोधी मानसिकता का प्रमाण : राकेश जम्वाल

मंडी। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक से एक साथ 41 डॉक्टरों का तबादला करना कांग्रेस सरकार के मंडी के प्रति भेदभावपूर्ण और सौतेले रवैये को दर्शाता है। मुख्यमंत्री सुक्खू मंडी के संस्थानों को कमजोर करने की सोची-समझी साजिश पर काम कर रहे हैं। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री मंडी में कार्यक्रम के दौरान घड़ियाली आंसू बहाकर खुद को मंडी का संरक्षक बता रहे थे लेकिन शिमला पहुंचते ही उनका असली चेहरा सामने आ गया। मंडी में जारी बयान में जम्वाल ने कहा कि सरकार को बने तीन वर्ष हो चुके हैं। इस पूरे कार्यकाल में मंडी को सिर्फ उपेक्षा मिली है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय को जयराम सरकार ने मंडी को एक शैक्षणिक पहचान देने के उद्देश्य से स्थापित किया था। आज विश्वविद्यालय कांग्रेस सरकार की राजनीति की भेंट चढ़ गया है। अब मेडिकल कॉलेज को कमजोर करने की दिशा में भी वही नीति अपनाई जा रही है। भाजपा ने चेतावनी दी है कि इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आंदोलन की रूपरेखा तय कर कांग्रेस सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों का विरोध किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 23:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एकमुश्त 41 डॉक्टरों का तबादला सीएम सुक्खू की मंडी विरोधी मानसिकता का प्रमाण : राकेश जम्वाल #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar