UP: ACMO पर धन उगाही का आरोप, BJP जिलाध्यक्ष ने डीएम को दिया पत्र; कहा- 17 साल से जिले में हैं कई अफसर
UP News: भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने शिकायत की थी कि डॉ. अरविंद चौधरी पर अवैध रूप से धन उगाही की जा रही है। इस शिकायत की जांच डीएम की ओर से सीडीओ से कराई गई। जांच में उनके 17 वर्षों से जिले में कई पदों पर तैनात रहने की बात सामने आई। इस मामले में डीएम ने निदेशक को पद भेजकर उनके स्थानांतरण का अनुरोध किया लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। 31 जून को भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा गया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एसीएमओ डा. अरविंद चौधरी अस्पतालों की जांच के बाद उन्हें सीज करने और फिर मोटी रकम लेकर उन्हें संचालित कराते हैं। इस शिकायत पर डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर मामले की जांच कराई। जांच में पाया गया कि 13 जुलाई 2007 को डा. अरविंद चौधरी की तैनाती में हुई थी। डा. अरविंद चौधरी निजी चिकित्सा प्रतिष्ठान का कार्य नौ सितंबर 2024 से ही देख रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया था कि डा. अरविंद चौधरी डिप्टी सीएमओ की नौकरी पाने के समय विकलांग नहीं थे बाद में फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र लगाकर 18 वर्ष से आजमगढ़ में जमे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 21:34 IST
UP: ACMO पर धन उगाही का आरोप, BJP जिलाध्यक्ष ने डीएम को दिया पत्र; कहा- 17 साल से जिले में हैं कई अफसर #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #SubahSamachar
