Bareilly News: बरेली-लखनऊ रेल रूट पर 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, तैयारी शुरू

उत्तर रेलवे ने बरेली-लखनऊ रेल रूट पर भी 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में बरेली-मुरादाबाद के बीच 130 किमी प्रति घंटा की गति से सफल ट्रायल के बाद अब बरेली-लखनऊ के बीच ट्रायल की तैयारी है। इसके लिए सिग्नल और ट्रैक मेंटीनेंस का काम शुरू हो गया है। फरवरी के अंत तक दो बार में ट्रायल किया जाना है। अभी ट्रेनों की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा दिल्ली-मुरादाबाद-बरेली होते हुए लखनऊ रूट पर अब तक ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा है। इस रेल खंड में कई स्थानों पर कॉसन के कारण ट्रेनों को 30 से 35 किमी की रफ्तार से चलाया जाता है। ऐसे में ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित होती है। अब बरेली-लखनऊ (240 किमी) रेल रूट पर ट्रायल किया जाना है। बरेली-शाहजहांपुर और रोजा के बीच रेल ट्रैक को अपग्रेड किया जा चुका है। कुछ स्थानों पर सिग्नल का काम बाकी है। हाल ही में शाहजहांपुर-सीतापुर के बीच भी 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल किया जा चुका है। बरेली से लखनऊ के बीच ट्रायल होने के बाद दिल्ली-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ रेल रूट पर 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ हो जाएगा। स्टेशन मास्टर अंकुर शर्मा का कहना है कि ट्रेनों की औसत रफ्तार बढ़ाने के लिए ट्रायल चल रहे हैं। जल्द बरेली-लखनऊ के बीच ट्रायल होना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 02:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बरेली-लखनऊ रेल रूट पर 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, तैयारी शुरू #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Trains #Railway #SubahSamachar