Saharanpur News: रात की दिन तो सुबह की दोपहर बाद पहुंच रही ट्रेनें

सहारनपुर। कोहरे में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बिगड़ गया है। हालात यह है कि रात की दिन में तो सुबह की दोपहर बाद ट्रेनें पहुंच रही है। इससे जहां यात्री इंतजार कर लौट रहे हैं, वहीं अति आवश्यक कार्यों से निकलने वाले अधिकतर लोग बस आदि से गए। जबकि दूर सफर करने वाले मजबूरन स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करते रहे।ट्रेनों की लेटलतीफी पिछले कई दिनों से बनी हुई है। अब तो स्थिति और अधिक खराब हो गई। गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 11 घंटे, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 10 घंटे, कोलकाता-नंगलडैम गुरुमुखी एक्सप्रेस छह घंटे, प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे की देरी से सहारनपुर पहुंची। इनके अलावा दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस एक घंटे, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे और फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट आई। ट्रेनों की इस लेटलतीफी से जहां काफी यात्री स्टेशन से बैरंग लौट गए, वहीं दूर शहरों को सफर करने वाले यात्री कई घंटे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों में आक्रोश है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: रात की दिन तो सुबह की दोपहर बाद पहुंच रही ट्रेनें #TrainsArrivingAtNightAndAfterNoonInTheMorning #SubahSamachar