UP: जैसे ही दिखी ट्रेन...सीट के लिए दौड़ पड़े, गैलरी में भी नहीं मिली जगह; एयरपोर्ट-बसों में अपेक्षा कम भीड़
Varanasi News: कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर दोपहर 12:50 बजे का समय था। कोई हाथ में बैग लिए अकेला खड़ा था, तो कोई बच्चों के साथ। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जाने वाली 15017 काशी एक्सप्रेस जैसे ही नजर आई, यात्रियों में हलचल मच गई। प्लेटफॉर्म पर कोच डिस्प्ले नहीं था, जिससे यह पता नहीं चल पाया कि कौन-सी बोगी कहां लगेगी। नतीजतन, यात्री बैग उठाए जनरल और स्लीपर बोगियों की ओर दौड़ पड़े। किसी तरह बोगियों तक तो पहुंच गए, लेकिन सभी डिब्बे पहले से ही खचाखच भरे हुए थे। ट्रेन की गैलरी (सीटों के बीच की जगह) तक में पैर रखने की जगह नहीं थी। त्योहारों के चलते दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता जैसे शहरों से लोग अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। समान्य दिनों में 80 हजार यात्री सफर करते हैं लेकिन तीन दिन से यह संख्या 1.5 लाख पहुंच जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं, लेकिन इसके बावजूद ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं। कई ट्रेनों में तो 28 अक्टूबर तक आरक्षण की स्थिति रिग्रेट (कोई सीट उपलब्ध नहीं) दिखा रही है। हालांकि एयरपोर्ट और बस स्टेशन पर रेलवे स्टेशन की अपेक्षा कम भीड़ दिखी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 09:08 IST
UP: जैसे ही दिखी ट्रेन...सीट के लिए दौड़ पड़े, गैलरी में भी नहीं मिली जगह; एयरपोर्ट-बसों में अपेक्षा कम भीड़ #CityStates #Varanasi #Diwali2025 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar