Railway News: यात्रीगण ध्यान दें...आगरा कैंट होकर गुजरेंगी दिल्ली-कामाख्या समेत कई ट्रेनें, नोट कर लें टाइम

गाजियाबाद और टुंडला जंक्शन सेक्शन के बीच ब्रिज नंबर 228-ए पर री-गर्डरिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है। इसके तहत 15657 दिल्ली जंक्शन-कामाख्या ट्रेन नई दिल्ली, पलवल होते हुए आगरा कैंट व इटावा के रास्ते संचालित होगी। यह संचालन 20 से 22 नवंबर तक अस्थायी रूप से रहेगा। इस दौरान इस ट्रेन का अलीगढ़, टुंडला और शिकोहाबाद पर ठहराव नहीं होगा। वहीं, 14038 नई दिल्ली-सिलचर और 12452 नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल ट्रेन भी नई दिल्ली-आगरा कैंट से इटावा मार्ग के रास्ते गुजरेंगी। इसके अलावा 20434 माता वैष्णो देवी कटरा-सूबेदारगंज, 05306 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा ट्रेन, 15707 कटिहार-अमृतसर और 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ट्रेन के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। 02569 दरभंगा- नई दिल्ली बाराबंकी-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी। ऐशबाग व कानपुर सेंट्रल पर ठहराव नहीं होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 08:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Railway News: यात्रीगण ध्यान दें...आगरा कैंट होकर गुजरेंगी दिल्ली-कामाख्या समेत कई ट्रेनें, नोट कर लें टाइम #CityStates #Ajmer #UttarPradesh #TrainRouteDiversion #Re-girderingWork #Ghaziabad-tundlaSection #AgraCanttDiversion #RailwayTrafficUpdate #ट्रेनरूटबदलाव #री-गर्डरिंगकार्य #गाजियाबाद-टुंडलाट्रेनों #आगराकैंटडायवर्जन #रेलवेअपडेट #SubahSamachar