Prayagraj : सिविल सेवा पेंशन की वैधता खत्म करने सहित कई मांगों को लेकर ट्रेन मैनेजरों ने किया प्रदर्शन
प्रयागराज जंक्शन पर ऑल इंडिया गार्डन काउंसिल (एआईजीसी) के बैनर तले ट्रेन मैनेजरों (रेलवे गार्ड) ने प्रयागराज जंक्शन पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।उनका कहना था कि ट्रेन मैनेजरों का लाइन बॉक्स के अनुसार संचालन किया जाए। रिक्त पदों को शीघ्र भरने, रेलवे बोर्ड के सेफ्टी निदेशालय की शक्तियों को बहाल करने का मुद्दा उठाया। केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमों की वैधता को रद्द करने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यह देशव्यापी प्रदर्शन देश के कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 12:54 IST
Prayagraj : सिविल सेवा पेंशन की वैधता खत्म करने सहित कई मांगों को लेकर ट्रेन मैनेजरों ने किया प्रदर्शन #CityStates #Prayagraj #CivilSevaPensionNiyam1976 #RailwayGuard #TrainManagerGradePay #SubahSamachar
