आरंग में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार परिवार को कुचला, तीन पीढ़ियों की मौत

राजधानी रायपुर से सटे आरंग क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पारागांव के पास मूरूम से लदे एक हाईवा वाहन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक श्रवण जलक्षत्री, उनका बेटा मंगलू जलक्षत्री और छह वर्षीय पोता तिलक जलक्षत्री बाइक से महानदी की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे, तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर उछलकर गिर पड़े और हाईवा का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे-53 पर भयावह दृश्य देखने को मिला, जहां सड़क पर खून बिखर गया और बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों में शोक की लहर है, वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया, जिसे पुलिस की समझाइश के बाद हटाया गया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर हाईवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय निवासियों ने एनएच-53 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण लगाने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर लापरवाह वाहन संचालन और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आरंग में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार परिवार को कुचला, तीन पीढ़ियों की मौत #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar