Dhar News: लेबड़-नयागांव फोरलेन पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, पुत्र की मौत, पिता गंभीर घायल
धार जिले के सादलपुर थाना क्षेत्र के लेबड़–नयागांव फोरलेन पर रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। हादसे में केसुर निवासी अनाज व्यापारी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार केसुर के रहने वाले 50 वर्षीय अनिल उर्फ चंपू सेठ और उनका 20 वर्षीय बेटा अंशु जैन बलेनो कार से बदनावर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान खेरोद गांव के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और फोरलेन से नीचे खाई में जा गिरी। कार सीधे एक पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। भीषण टक्कर में अंशु जैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अनिल सेठ गंभीर रूप से घायल हो गए। ये भी पढ़ें-अंजनिया बाईपास पर बड़ा हादसा, ट्रक पलटने से तीन की मौत, एक घायल;चालक फरार घायल को तत्काल स्वास्थ्य टीम की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही सादलपुर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार की दुर्दशा देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। घटना के बाद कैसुर गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सादलपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 13:02 IST
Dhar News: लेबड़-नयागांव फोरलेन पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, पुत्र की मौत, पिता गंभीर घायल #CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #SubahSamachar
