यूपी में दर्दनाक हादसा: पिकअप ने बाइक सवार दंपती को सामने से मारी टक्कर, दोनों की मौत; चालक वाहन लेकर भागा

Chandauli News: बबुरी स्थानीय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। लेवा-इलिया मार्ग पर भूड़कुड़ा गांव के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। विनोद यादव (38) अपनी पत्नी नीलम यादव (35) को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विनोद यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी नीलम गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल नीलम को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बबुरी पुलिस मौके पर पहुंची।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में दर्दनाक हादसा: पिकअप ने बाइक सवार दंपती को सामने से मारी टक्कर, दोनों की मौत; चालक वाहन लेकर भागा #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliPolice #ChandauliNews #LatestNews #SubahSamachar