रुला देंगी तस्वीरें: अंधेरे कुएं में समाई रिहांश की हंसी...33 घंटे बाद मिली लाश, बेसुध हुआ पिता; बेहोश हुई मां
आगरा के थाना किरावली के गांव बाकंदा खास में पिता के सामने खेत पर बने कुएं में गिरने से पांच साल के रिहांश की माैत के बाद से परिवार में चीखपुकार मची है। मां मनोज देवी के आंसू नहीं रुक रहे हैं। वह बार-बार बेटे को पुकार रही हैं। पिता रामगोपाल सिंह का भी हाल बेहाल है। वह भी रोये जा रहे हैं। रविवार को बच्चे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गांव के अलावा अन्य लोग भी पहुंचे। किसान रामगोपाल सिंह शुक्रवार सुबह 11 बजे खेत पर गए थे। पीछे से बेटा रिहांश उर्फ सत्तू भी पहुंच गया था। खेलते समय खेत में बने 50 फीट गहरे कुएं में गिर गया था। उसका शव 33 घंटे बाद एसडीआरएफ और सेना के जवानों के प्रयास के बाद शनिवार रात आठ बजे निकाला जा सका था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 09:30 IST
रुला देंगी तस्वीरें: अंधेरे कुएं में समाई रिहांश की हंसी...33 घंटे बाद मिली लाश, बेसुध हुआ पिता; बेहोश हुई मां #CityStates #Agra #UttarPradesh #Kiraoli #BakandaKhas #BoyFallsIntoWell #Rehansh #SdrfRescue #Tragedy #OpenWells #Administration #CmReliefFund #किरावली #SubahSamachar
