Faridabad News: यातायात पुलिस ने 66 व्यक्तियों के किए चालान, 39 पर ड्रंक ड्राइविंग का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी पलवल। यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान कुल 66 लोगों के चालान किए गए। अभियान में यातायात थाना प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 39 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभियान के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर नजर रखी गई और जरूरत पड़ने पर चालान कर एफआईआर दर्ज की गई। जगबीर सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ब्लड अल्कोहल कंसंट्रेशन ब्रीथलाइजर से मापा गया। यदि 100 मिलीलीटर रक्त में एल्कोहल की मात्रा 30 मिलीग्राम से अधिक पाई जाती है तो चालक को स्वीकृत सीमा से बाहर मानकर ड्रंक ड्राइविंग के तहत कार्रवाई की जाती है।अभियान का उद्देश्य सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देना और सडक़ दुर्घटनाओं को रोकना है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि जीवन अनमोल है, शराब पीकर वाहन न चलाएं तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। ्यातायात थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सभी जरूरी कागजात साथ रखें।राहुल राज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:30 IST
Faridabad News: यातायात पुलिस ने 66 व्यक्तियों के किए चालान, 39 पर ड्रंक ड्राइविंग का मामला #TrafficPolice #SubahSamachar