Sonebhadra News: यातायात माह आज से, निकली जागरूकता रैली

सोनभद्र। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को बढ़ौली चौक से एएसपी कालू सिंह ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बृहस्पतिवार से यातायात सुरक्षा माह की जिले में शुरुआत होगी। एएसपी कालू सिंह ने कहा कि सर्दी के मौसम में सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसे रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। ठंड व कोहरे को देखते हुए यह विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। सीओ यातायात अमित कुमार ने कहा कि यातायात नियमों के पालन व उसके उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर ट्रैफिक पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कड़ाके की ठंड में तेज रफ्तार, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में यातायात पुलिस व संबंधित थाना पुलिस, एआरटीओ विभाग की सहभागिता से गोष्ठी कर जनमानस को जागरूक किया जाएगा। रैली की रवानगी के मौके पर एआरटीओ धनवीर यादव, यातायात प्रभारी प्रमोद यादव, एसआई भरत राय, रमाकांत यादव, रामसिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: यातायात माह आज से, निकली जागरूकता रैली #SonbhadraNews #TrafficMonthFromToday #AwarenessRally #SubahSamachar