Agra News: एमजी रोड समेत कई इलाकों में दिन भर रहे जाम के हालात
आगरा। शहर में जगह-जगह मेट्रो और अन्य निर्माण कार्यों के चलते दिन भर जाम के हालात हैं। राहगीरों को कुछ मिनटों की दूरी तय करने में एक घंटे तक का समय लग रहा है। मंगलवार को भी कई क्षेत्रों में दिन भर जाम के कारण राहगीर परेशान होते रहे।मंगलवार को दोपहर 2 बजे स्कूलों की छुट्टी के बाद एमजी रोड पर हालात खराब हो गए। धौलपुर हाउस से कलेक्ट्रेट तिराहा, हरीपर्वत से सेंट जोंस और सूरसदन से भगवान टाॅकीज चौराहे तक वाहनों की कतार लग गई। वाहन रेंग कर निकलते रहे। मरीजों को ले जा रही कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। इसके अलावा मदिया कटरा तिराहे से दिल्ली गेट तक वाहनों की लाइन लगी रही। ऑटो और ई -रिक्शा चौराहों पर खड़े होने के कारण शाहगंज, बोदला और लोहामंडी चौराहे पर राहगीरों को काफी परेशानी हुई। शाहजहां पार्क से पुरानी मंडी तक पाइपलाइन डाले जाने के कार्य के चलते वाहनों की कतारें लगी रहीं। फतेहाबाद रोड से माल रोड, बालूगंज तिराहा और बिजलीघर पर दिन भर हालात खराब रहे। दिल्ली हाईवे पर बस चालकों की मनमानी के कारण वाटरवर्क्स, अबुल उलाह दरगाह कट, आईएसबीटी और गुरुद्वारा गुरु का ताल पर दिन भर वाहन रेंगकर निकले। इस दौरान यातायात व्यवस्था फेल नजर आई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:15 IST
Agra News: एमजी रोड समेत कई इलाकों में दिन भर रहे जाम के हालात #Agar #AmarUjala #Jam #SubahSamachar
