क्वारब में एनएच का एक हिस्सा टूटा: आवाजाही ठप, 45 किमी फेरा लगाकर वाया रानीखेत के रास्ते हल्द्वानी गए वाहन
पहाड़ के तीन जिलों की लाइफ लाइन क्वारब पर अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा नदी की तरफ धंस गया। छह घंटे एनएच में वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस दौरान अल्मोड़ा से जाने वाले वाहन 45 किमी फेरा खाकर वाया रानीखेत के रास्ते हल्द्वानी गए। बसों में यात्रियों को 100 रुपये और टैक्सी में 200 रुपये अतिरिक्त किराया पड़ा। रविवार सुबह एक ट्रक अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा था। भारी वाहन की आवाजाही से एनएच का एक हिस्सा भरभराकर नदी की तरफ टूट गया। इससे ट्रक फंस गया। किसी तरह फंसे ट्रक को निकाला गया। इसके बाद वहां जाम में फंसे वाहनों को निकाला गया। सड़क धंसने के बाद करीब 6:30 बजे से एनएच में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। एनएच बंद होने से अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहन वाया रानीखेत के रास्ते गए। यात्रियों को 50 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ा। केमू की बस में 210 की जगह 310 रुपये, टैक्सी में 400 की जगह 600 रुपये किराया चुकाना पड़ा। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले वाहन वाया शहरफाटक के रास्ते हल्द्वानी गए। अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एनएच के अधिकारियों ने सड़क का चौड़ीकरण किया। इस दौरान पहाड़ी से भी रुक-रुक कर मलबा गिरा। करीब 12.32 बजे एनएच यातायात के लिए खुला और वाहनों की सीधे आवाजाही शुरू हुई। दूसरे रास्ते से जाने पर हुई देरी, छूट गई ट्रेन एनएच बंद रहने से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले यात्री समय पर नहीं पहुंच पाए। कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। यात्री सुमन गोस्वामी ने बताया कि वाया रानीखेत के रास्ते हल्द्वानी पहुंचने पर काफी विलंब हो गया। इससे ट्रेन छूट गई। भारी वाहनों की आवाजाही से एनएच को लगातार खतरा बना हुआ है। मार्ग का चौड़ीकरण एनएच को यातायात के लिए सुचारू किया गया। - अशोक कुमार चौधरी, ईई, एनएच खंड रानीखेत।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 13:09 IST
क्वारब में एनएच का एक हिस्सा टूटा: आवाजाही ठप, 45 किमी फेरा लगाकर वाया रानीखेत के रास्ते हल्द्वानी गए वाहन #CityStates #Almora #AlmoraNews #UttarakhandNews #SubahSamachar