चौबारी मेला: बरेली में तीन दिन बदायूं मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

बरेली में रामगंगा चौबारी मेला शुरू हो गया है। रविवार को जनप्रतिनिधियों के साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को हवन-पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान पर्व पांच नवंबर को है। इसके मद्देनजर रविवार से तीन दिन के लिए बदायूं रोड पर रोडवेज बसों और भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। भारी वाहन रामगंगा की ओर नहीं जा सकेंगे। मेले में आने वाले ट्र्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहन रामगंगा पुल के आसपास खड़े न हों, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग का प्रबंध किया है। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि रामगंगा की ओर जाने वाले रास्ते के अलग-अलग प्वॉइंट पर अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। तीन नवंबर को सुबह आठ से पांच नवंबर को रात 10 बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा। वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे वाहन बदायूं से भमोरा, देवचरा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, बड़ा बाइपास होते हुए भारी वाहन व रोडवेज बसें शहर में आ सकेंगी। बदायूं से लखनऊ, शाहजहांपुर, पीलीभीत की ओर जाने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें देवचरा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, बड़ा बाइपास होते हुए गुजरेंगी। लखनऊ, शाहजहांपुर की ओर से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन, रोडवेज बसें फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा, भमोरा होते हुए गुजरेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 08:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चौबारी मेला: बरेली में तीन दिन बदायूं मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था #CityStates #Bareilly #Budaun #UttarPradesh #TrafficDiversion #RouteDiversion #ChaubariMela #GangaSnan #SubahSamachar