Pauri News: नर्सरी रोड पर डंपरों की तेज आवाजाही से लग रहा जाम
श्रीनगर। नगर निगम क्षेत्र के नर्सरी रोड पर रेत-बजरी ढोने वाले डंपरों की अनियंत्रित और तेज आवाजाही से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सुबह के व्यस्त समय में डंपरों के लगातार गुजरने से मार्ग पर रोजाना जाम लग जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पहले से ही संकरी है। दोनों ओर पार्किंग और डंपरों की कतार ने स्थिति और खराब कर दी है। अलकेश्वर घाट की ओर जाने वाले डंपर सुबह और शाम तेज रफ्तार में निकलते हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। धूल कम करने के लिए सड़क पर पानी डाला जाता है जिससे सुबह फिसलन बढ़ जाती है और दोपहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वालों के लिए रास्ता खतरनाक हो जाता है। स्थानीय नाजिम, आनंद भंडारी ने कहा कि डंपर लगातार तेज गति से गुजर रहे हैं। बच्चों की स्कूल बसें और ऑफिस जाने वाले समय पर नहीं पहुंच पाते। इस संबंध में सीओ अनुज कुमार ने बताया कि डंपर चालकों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 15:25 IST
Pauri News: नर्सरी रोड पर डंपरों की तेज आवाजाही से लग रहा जाम #TrafficCongestionCausedByTheHeavyMovementOfDumpTrucksOnNurseryRoad. #SubahSamachar
