Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती पर जन्मा है बच्चा तो दें ये प्यारे प्यारे नाम
Sikh Baby Name Ideas :गुरु नानक देव जी का जन्म दिवस गुरु नानक जयंती के रूप में हर साल बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है। 2025 में यह पावन दिन 5 नवंबर को मनाया गया। सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव जी ने प्रेम, समानता, और सेवा के संदेश से पूरी मानवता को दिशा दी। इस दिन जन्म लेने वाले बच्चों को ईश्वर की कृपा का प्रतीक माना जाता है। अगर आपके घर में इस शुभ दिन जन्मी नन्ही किरण या प्यारे लाल का स्वागत हुआ है, तो क्यों न उनका नाम कुछ ऐसा रखा जाए जो आध्यात्मिक अर्थ भी रखे और जीवनभर प्रेरणा दे। नाम चुनते समय हर, गुर, प्रीत जैसे शब्दों का प्रयोग करें, जो सिख परंपरा में शुभ माने जाते हैं। इन नामों का अर्थ न सिर्फ धार्मिक बल्कि प्रेरणादायक भी है, जो बच्चों को जीवनभर मार्गदर्शन देगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 10:22 IST
Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती पर जन्मा है बच्चा तो दें ये प्यारे प्यारे नाम #Relationship #National #BabyName #SikhBabyName #GuruNanakJayanti2025 #Gurbani #SubahSamachar
