Pithoragarh News: विद्युत बिलों में सिक्योरिटी के विरोध में उतरे व्यापारी

बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। यूपीसीएल के बिलों के साथ सिक्योरिटी जमा करने के आदेश पर बेड़ीनाग में व्यापार संघ, छात्रसंघ सहित विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया। शहीद चौक में व्यापारियों ने एकत्र होकर सरकार पर जबरन सिक्योरिटी के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने की बात कही। व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब हो चुकी है। लोग इस मार से अभी उबर भी नहीं पाए हैं। इस तरह सिक्योरिटी के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान व्यापारियों ने उपमंडल अभियंता कार्यालय पहुंचकर एसडीओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सभासद डीएल शाह, छात्र संघ अध्यक्ष धीरज रौतेला, व्यापार संघ उपाध्यक्ष कमल खाती, मनीष पंत, राहुल महरा, पुष्कर सिंह, राजू पाठक, दीपक बोरा, नरेंद्र बाफिला, हेम उप्रेती, मंजुल महेश्वर, कमल, चंदू आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pithoragarh News: विद्युत बिलों में सिक्योरिटी के विरोध में उतरे व्यापारी #Pithoragarh #BerinagNews #SubahSamachar