Noida News: मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे सेक्टर-23 के व्यापारी
- अमर उजाला संवाद में व्यापारियों ने कहा-मार्केट में स्ट्रीट लाइटें पर्याप्त नहीं, सेक्टर की नहीं होती नियमित सफाईमाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-23 स्थित मार्केट के व्यापारी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। व्यापारियों का दावा है कि कई बार शिकायत के बाद भी संबंधित अधिकारी उनकी समस्याएं सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। सेक्टर-12, 22 के पास होने की वजह से यहां रहने वाले लोग भी यहां का रुख करते हैं। ऐसे में यह सुविधाएं नहीं मिलने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। बृहस्पतिवार को आयोजित अमर उजाला संवाद में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि मार्केट के आसपास सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। झाड़ू भी समय से नहीं लगती है। स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोगों को लोगों को परेशानी होती है। मार्केट में महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है। जो शौचालय है उसकी सफाई नहीं होती। इनकी स्थिति जर्जर हो गई है। सीवर की सफाई नहीं होने की वजह से बारिश होने पर जलभराव की समस्या तक झेलनी पड़ रही है। मार्केट में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इस सभी वजहों से व्यापार काफी हद तक प्रभावित हो रहा है।कोट्समार्केट में कई समस्याएं हैं। संबंधित अधिकारियों से शिकायतें की जाती हैं पर उसकी सुनवाई नहीं होती। - एम अली कई सारे कार्य व्यापारियों की ओर से पैसे जमा कर कराए गए हैं। अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता - दुष्यंत सिंहमार्केट में महिलाओं के लिए भी शौचालयों की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके निर्माण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए - आशीषमार्केट में बिजली के तार लटक रहे हैं। कभी भी हादसा हो सकता है। पहले भी एक-दो हादसे हो भी चुके हैं। - अंकित कुमरनालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है जिसकी वजह से मार्केट में आए दिन समस्याएं बन रही हैं। - अराध्यप्राधिकरण की लापरवाही का खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। - गुलफाम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:18 IST
Noida News: मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे सेक्टर-23 के व्यापारी #Noida #Samvad. #SubahSamachar