Rohtak News: चोरी की वारदात पर अंकुश के लिए एसपी से मिले व्यापारी
रोहतक। हरियाणा उद्योग व्यापार हित मंडल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया से मुलाकात की। व्यापार हित मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भाटिया व पूर्व निगम पार्षद गुलशन ईशपुनियानी के संयुक्त नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को शहर में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने की अपील की। व्यापारियों ने कहा कि सोनीपत रोड स्थित एक शोरूम पर हुई चोरी की घटना से रोष है। पुलिस इस मामले में जल्द चोर को पकड़े व माल बरामद कराए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। व्यापार हित मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भाटिया ने दिन प्रतिदिन प्रदेश विशेषकर रोहतक में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भय का वातावरण बन गया है। इसे दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन को तत्परता से कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर जोगेंद्र सैनी, अमर अरोड़ा, नंद किशोर कपूर, गुलशन, ललित मोहन सैनी, सूरज रसवंत, जगदीश चिटकारा, दीपक साहनी समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:53 IST
Rohtak News: चोरी की वारदात पर अंकुश के लिए एसपी से मिले व्यापारी #TradersMetWithTheSuperintendentOfPoliceToDemandActionAgainstThefts. #SubahSamachar
