दालमंडी चौड़ीकरण: 17 मीटर से बढ़ाकर 22 मीटर चौड़ी हो सड़क, व्यापारियों को भी दें जगह; डीएम से मिले व्यापारी
दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण योजना को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल के प्रतिनिधि सोमवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मिले। मांगों का एक पत्रक सौंपते हुए समस्याएं बताईं। प्रतिनिधियों ने उन व्यापारियों के पुनर्वास के लिए कई ठोस और व्यावहारिक सुझाव रखे, जो विकास योजनाओं के चलते अपनी दुकानें और व्यवसाय खोने की कगार पर हैं। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि व्यापारी तैयार हों तो दालमंडी के प्रस्तावित चौड़ीकरण को 17 मीटर से बढ़ाकर 22 मीटर किया जाए। अतिरिक्त 5 मीटर में बहुमंजिला इमारत बनाकर उसमें दुकानें खुलवाकर रिटेल व्यापारियों को जगह दी जाए। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को बताया कि दालमंडी में गुदड़ी मार्केट और नई सड़क के दाहिने हिस्से में पहले से मौजूद मार्केट स्पेस को पुनर्गठित कर विस्थापित व्यापारियों को मुआवजा देकर बसाया जा सकता है। इससे न तो प्रशासन को दिक्कत होगी और न ही व्यापारियों को अपनी जीविका को लेकर चिंता रहेगी। व्यापार मंडल ने बेनियाबाग क्षेत्र में चारों दिशाओं में बहुमंजिला बाजार विकसित करने का सुझाव भी दिया। प्रतिनिधियों ने रेवड़ी तालाब क्षेत्र में जयनारायण कॉलेज क्षेत्र और पीलीकोठी के नेशनल कॉलेज के पास उपलब्ध स्थानों का भी सुझाव दिया, जहां दुकानदारों को व्यवस्थित रूप से पुनर्स्थापित किया जा सकता है। व्यापारियों ने कहा कि पुनर्वास में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित किया जाए, जिनका नुकसान हो रहा है उन्हें उचित मुआवजा मिल सके। इस दौरान कविंदर जायसवाल, मनीष गुप्ता, संजय निरंकारी, शाहिद कुरैशी शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:54 IST
दालमंडी चौड़ीकरण: 17 मीटर से बढ़ाकर 22 मीटर चौड़ी हो सड़क, व्यापारियों को भी दें जगह; डीएम से मिले व्यापारी #CityStates #Varanasi #DalMandiNews #DmSatyendraKumar #VaranasiNews #SubahSamachar
