Kangra News: पुलिस मैदान धर्मशाला में अब नहीं लगेंगे ट्रेड फेयर

धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित पुलिस मैदान में अब भविष्य में किसी भी प्रकार के ट्रेड फेयर या मेले नहीं होंगे। पुलिस विभाग ने मैदान को हो रहे नुकसान और स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। इस निर्णय से जहां खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने राहत की सांस ली है, वहीं आम नागरिकों को भी एक साफ-सुथरा और शांत माहौल मिल सकेगा।पुलिस विभाग के अनुसार हर साल ट्रेड फेयर के दौरान मैदान में तंबू गाड़ने के लिए कीलें ठोकी जाती हैं। इससे मैदान की सतह को नुकसान पहुंचता है। यह मैदान धर्मशाला में खिलाड़ियों के अभ्यास का प्रमुख केंद्र है और स्थानीय जनता के लिए एकमात्र खुला स्थान भी। मैदान को नुकसान पहुंचने के साथ ही मेलों के आयोजन से कई अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होती थीं। ध्वनि प्रदूषण, कचरा और भीड़भाड़ के कारण न केवल खेल गतिविधियां ठप हो जाती थीं, बल्कि सुबह-शाम की सैर करने वालों को भी खासी परेशानी होती थी। एक और महत्वपूर्ण कारण यह है कि मैदान के पास ही डीआईजी कार्यालय और महिला थाना भी स्थित हैं, जहां मेले के शोर-शराबे से सरकारी कार्य बुरी तरह बाधित होता था।पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने कहा कि अब भविष्य में मैदान में किसी भी तरह के ट्रेड फेयर को अनुमति नहीं दी जाएगी। खेल मैदान को संरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है। ट्रेड फेयर से न केवल मैदान को नुकसान होता है, बल्कि खेल गतिविधियां भी प्रभावित होती हैं, जो स्वीकार्य नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पुलिस मैदान धर्मशाला में अब नहीं लगेंगे ट्रेड फेयर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar