Haryana: नदी में बही ईंटों से भरी ट्रॉली, दो लोग लापता, तलाश में जुटी पुलिस
कैंट के दुखेड़ी गांव में पावर हाउस के निकट बरसाती नदी की पुलिया से गुजर रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज पानी के बहाव के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में बह गए। इस हादसे में ट्रॉली पर सवार चार लोगों में से दो मजदूर सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि मिट्ठापुर निवासी चालक रिंकू और एक अन्य व्यक्ति पानी में बह गए। दोनों की तलाश अभी जारी है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। मोहड़ा पुलिस और ग्रामीणों ने आधे घंटे से अधिक समय तक तलाशी अभियान चलाया। हाइड्रा मशीन भी मंगवाकर बचाव कार्य शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर मिट्ठापुर निवासी रिंकू का था, और चारों ईंटें उतारने के लिए जा रहे थे। पुलिया पर रेलिंग न होने के कारण ये हादसा हुआ। लापता दोनों लोगों की तलाश की जा रही है। नदी में बहे लोगों की पहचान समलेहडी निवासी रवि और मिट्ठापुर निवासी मुकेश के तौर पर हुई है। बता दें कि इन दिनों हरियाणा में बाढ़ का पानी किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं, कई घरों के नुकसान पहुंचा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 16:04 IST
Haryana: नदी में बही ईंटों से भरी ट्रॉली, दो लोग लापता, तलाश में जुटी पुलिस #CityStates #Ambala #Haryana #SubahSamachar