दर्दनाक: ट्रैक्टर ने रौंद दिए बाइक सवार युवक, दोनों की मौके पर ही मौत; अकबरपुर रोड पर हुआ हादसा
मथुरा के शेरगढ़ से एक किलोमीटर दूर शेरगढ़-अकबरपुर रोड पर ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले दोनों लोग एक ही गांव अस्तोली के रहने वाले थे। दोनों बाइक सवार शेरगढ़ से सामान लेकर लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे शेरगढ़-अकबरपुर रोड पर ट्रैक्टर चालक ने रोड पर अचानक ट्रैक्टर घुमा दिया और बाइक सवारों को रौंदते हुए चला गया। हादसे में अस्तोली निवासी बंटी (35) पुत्र रमेश और प्रभु यादव (55) पुत्र बदले की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर सूचना गांव में पहुंची तो ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और जाम जैसे हालात बन गए। पुलिस ने मशक्कत के बाद सभी को वहां से हटाया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 00:18 IST
दर्दनाक: ट्रैक्टर ने रौंद दिए बाइक सवार युवक, दोनों की मौके पर ही मौत; अकबरपुर रोड पर हुआ हादसा #CityStates #Crime #Mathura #ShergarhAccident #TractorBikeCollision #AstoliVillage #RoadAccident #DoubleDeath #TractorDriverAbsconding #TrafficJam #SubahSamachar
