Una News: गग्गी हत्या केस में आरोपियों को ट्रैक करना पुलिस के लिए बना गले की फांस
ऊना। पुलिस थाना सदर के तहत ख्वाजा बसाल में हेयर ड्रेसर की दुकान पर दिनदहाड़े राकेश उर्फ गग्गी की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला पहेली बनकर रह गया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस को 17 दिन बाद भी अहम सुराग नहीं मिला है। जिस प्रकार वारदात को अंजाम दिया गया उसके आधार पर शक जताया जा रहा कि बाइक सवार आरोपी छोटे रास्तों से भली भांति वाकिफ थे। सूत्रों की मानें तो आरोपी वारदात के बाद बड़ूही के आसपास सीसीटीवी में नजर आए थे। उसके बाद दोनों गायब हो गए और दोबारा बाइक पर ही घालूवाल के आसपास सीसीटीवी में दिखे। बीच के रूट में कहीं भी उनकी गतिविधि नहीं देखी गई। ऐसा वही कर सकता है जिसे गावों के अंदर बने संपर्क मार्गों की अच्छी खासी जानकारी हो। शक जताया जा रहा कि बाइक सवार स्थानीय व्यक्ति भी हो सकता है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस लगातार सक्रिय है। हर एंगल से मामले को खंगाला जा रहा है। जल्द आरोपियों तक पुलिस पहुंचेगी। गायब फोन का भी नहीं लगा सुरागहैरत की बात है कि गग्गी की हत्या के बाद से उसका मोबाइल फोन गायब है। सूत्रों की मानें तो हत्या करने वाले बाइक सवार वारदात के तुरंत बाद भाग गए। बड़ा सवाल यह भी है कि गग्गी का फोन कहां गया। घटना के बाद से उसका फोन लगातार बंद आ रहा है। पुलिस के लिए आरोपियों की तलाश के साथ गग्गी के मोबाइल को तलाशना भी एक अहम कड़ी साबित होगा। ---बढेड़ा से कहां गायब हुए आरोपीआरोपियों की बाइक हरोली के बढेड़ा गांव की खड्ड में मिली है। वहीं उनके हेलमेट पड़े मिले लेकिन बाइक पर न नंबर प्लेट मिली और न चेसी नंबर। उस स्थान से आरोपी किस रास्ते से और किस वाहन में सवार होकर फरार हुए, यह कड़ी भी अनसुलझी है। पुलिस की टीमों ने स्थानीय स्तर के साथ पंजाब और हरियाणा में भी दबिश दी लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 16:29 IST
Una News: गग्गी हत्या केस में आरोपियों को ट्रैक करना पुलिस के लिए बना गले की फांस #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar