Noida News: टावर सी बनी एसीपीएल की चैंपियन
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एस सिटी सोसाइटी में निवासियों की ओर से एसीपीएल सीजन एक का आयोजन किया गया। रविवार को एसीपीएल का फाइनल मुकाबला टावर सी व टावर जी टीम के बीच खेला गया। टावर सी ने पांच रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। टूर्नामेंट में सोसाइटी की 11 टीम व एक मेंटेनेंस टीम ने भाग लिया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट टावर आई के अमित रावत, बेस्ट गेंदबाज टावर सी के विनित, बेस्ट बल्लेबाज संदीप महाजन, बेस्ट फील्डर का खिताब टावर जी के श्रीराम को दिया गया। स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य रमेश, राहुल शर्मा, हरेंद्र, पुष्पराज गौतम, विवेक, सुकेश, राकेश रंजन, नितिन शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:32 IST
Noida News: टावर सी बनी एसीपीएल की चैंपियन #TowerCBecameTheChampionOfACPL #SubahSamachar
