Kullu News: रंगमंच की विधाओं में निपुण बनेंगे विद्यार्थी

प्रशिक्षण देकर निखारी जाएगी स्कूली विद्यार्थियों की कला14 विद्यालयों में सिखाई जाएंगी रंगमंच की बारीकियांसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिले कुल्लू के स्कूली विद्यार्थी रंगमंच की विधाओं में निपुण बनेंगे। 14 सरकारी और निजी विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थी रंगमंच की बारीकियां जानेंगे। विद्यार्थियों को रंगमंच गांव-गांव, आंगन-आंगन योजना के तहत रंगमंच के गुर सिखाए जाएंगे। एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन विद्यार्थियों की कला को निखारने के उद्देश्य से उन्हें रंगमंच का प्रशिक्षण देगी। एसोसिएशन रंगमंच की गतिविधियों को ग्रास रूट लेवल तक पहुंचाने के लिए और रंगमंच गांव-गांव, आंगन-आंगन की अवधारणा को विकसित करने के उद्देश्य से 21 अप्रैल से सात मई तक कुल्लू व आसपास के 14 विद्यालयों में नाट्य प्रस्तुतियों का सिलसिला आरंभ कर रही है। केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी दिल्ली से बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार एवं हिमाचल सरकार की ओर से हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर अपनी एकल अभिनय की नाट्य प्रस्तुति कहानियों की कहानी के 14 मंचन एक शृंखला में करेंगेे। एसोसिएशन के अध्यक्ष केहर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस नाटक के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को एकल अभिनय के माध्यम से एक कथा के प्रस्तुतिकरण का तरीका समझाया जाएगा, ताकि वे भी अपने-अपने पाठ्यक्रम की कहानियों को एकल अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत कर सकें। यह चलन उनके व्यक्तित्व के सर्वागींण विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभाएगा। बॉक्स कब कहां होगा मंचन 21 अप्रैल को ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला, 22 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय शमशी, 23 को कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल, 24 को नव ज्योति स्कूल कुल्लू, 25 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुल्लू, 26 को भारत-भारती स्कूल कुल्लू, 28 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर, 30 को साईं स्टार स्कूल कुल्लू, एक मई को केडी स्टार स्कूल बाशिंग, दो ब्यास पब्लिक स्कूल कुल्लू, तीन को ब्रह्म ऋषि स्कूल रघुनाथपुर, पांच को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा विद्यालय सुल्तानपुर, छह को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौहल और अंतिम प्रस्तुति सात मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर में होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: रंगमंच की विधाओं में निपुण बनेंगे विद्यार्थी #TouristsShouldNotGoIntoRiversAndCanals #WaterLevelMayRiseSuddenly #SubahSamachar