Independence Day: लंबी छुट्टियों में घूमने की तैयारी, होटलों के किराये में 8% तक उछाल; अग्रिम बुकिंग में तेजी

स्वतंत्रता दिवस पर लंबी छुट्टी के कारण देशभर के पर्यटक विभिन्न स्थानों की यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं। यात्रा में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण होटलों के किराये में 8 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रॉयल ऑर्किड होटल्स (आरओएचएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक चंदर के बालजी ने कहा, 14 से 17 अगस्त तक विस्तारित सप्ताहांत (वीकेंड) में लोग घूमने की योजना बना रहे हैं। बुकिंग भी आ रही है, लेकिन इसकी रफ्तार अभी पूरी तरह से नहीं बढ़ी है। उम्मीद है कि अंतिम समय में बुकिंग तेजी से बढ़ेगी, जो घरेलू बाजार में लंबे सप्ताहांत के लिए काफी सामान्य बात है। उन्होंने आगे कहा, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में होटलों के किराये में करीब 1,280 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है। अनुमान है कि इस बार औसत कमरा किराया (एआरआर) करीब 6,450 रुपये रहेगा, जो खुदरा सेगमेंट में पिछले साल के 6,000 रुपये की तुलना में सात से आठ फीसदी अधिक है। ये भी पढ़ें:भ्रामक विज्ञापनों पर नकेल:अब खाद्य सामग्रियों की गहन जांच कराएगी सरकार, हितधारक परामर्श में FSSAI की भी अपील ये हैं लोगों के घूमने के लिए पसंदीदा गंतव्य यात्रा के लिए घरेलू गंतव्यों में गोवा, उदयपुर, जयपुर, पुरी, लोनावला, वाराणसी, कूर्ग, महाबलेश्वर, ऊटी और पुडुचेरी की मांग सबसे अधिक है। अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में पटाया, बाली, बैंकॉक, सिंगापुर, दुबई, फुकेट, कोलंबो, कुआलालंपुर, ज्यूरिक और लंदन शामिल हैं। कुछ होटलों में 40% तक बढ़ी बुकिंग इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पुनीत चटवाल ने कहा, स्वतंत्रता दिवस पर लंबी छुट्टी को लेकर लोगों में उत्साह है। इसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। वहीं, होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) के चेयरमैन केबी काचरू ने कहा, कई होटलों में पहले से ही अग्रिम बुकिंग में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कुछ होटलों में बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें:Tariffs:अमेरिकी टैरिफ के जवाब में ब्राजील का बड़ा एलान, 'संप्रभु ब्राजील' योजना से निर्यातकों को मिलेगी राहत बुधवार को सबसे ज्यादा रही मांग मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं सीईओ राजेश मागो ने कहा, पिछले कुछ वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोग अधिक यात्रा करने लगे हैं। स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को होने के कारण यात्रा की मांग दो दिन पहले बुधवार (13 अगस्त) को चरम पर पहुंच गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 07:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Independence Day: लंबी छुट्टियों में घूमने की तैयारी, होटलों के किराये में 8% तक उछाल; अग्रिम बुकिंग में तेजी #BusinessDiary #National #IndependenceDay #Tourist #Travel #ChanderKBalji #SubahSamachar