Kullu News: बर्फ में मस्ती के लिए अब कोकसर की ओर बढ़े पर्यटक

सैलानियों को आकर्षित कर रहीं बर्फ की ऊंची दीवारें, कैमरे में कैद कर रहे घाटी की सुंदरतासंवाद न्यूज एजेंसी उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। कोकसर के लिए सड़क बहाल होने के बाद सैलानी अब बर्फ के दीदार के लिए कोकसर पहुंच रहे है। सैलानी यहां बर्फ में जमकर मस्ती कर रहे है और यहीं से रोहतांग की बर्फीली चोटी को भी निहार रहे हैं। पर्यटक रोहतांग दर्रा की चोटी को अपने कैमरे में कैद कर अपने सैर सपाटे को यादगार बना रहे हैं। पिछले सप्ताह से अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोर्टल के साथ लगते कोकसर में भारी संख्या में सैलानी उमड़ रहे हैं। करीब दो माह बाद पर्यटकों के कोकसर पहुंचने से पयर्टन कारोबारियों के चेहरे में खिल गए हैं और इस बार पर्यटन सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। पर्यटक यहां पहुंच कर ट्यूब स्लाइडिंग,, स्कीइंग, ज़िप लाइन और बाइकिंग आदि का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। कई सैलानी तो बर्फ में फिसलकर मस्ती कर रहे हैं। इसके अलावा टनल के नोर्थ पोर्टल के दोनों तरफ और सिस्सू में भी हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 18:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: बर्फ में मस्ती के लिए अब कोकसर की ओर बढ़े पर्यटक #TouristsNowHeadTowardsKoksarForFunInTheSnow #SubahSamachar