Mandi News: क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे पर्यटकों की गाड़ी नाले में गिरी, चालक की मौत

सुंदरनगर (मंडी)। चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर शनिवार देर रात मनाली में क्रिसमस और नववर्ष मनाने जा रहे गुजरात के पर्यटकों की गाड़ी हराबाग में नाले में जा गिरी। हादसे में टैक्सी चालक की मौत हो गई है, जबकि पर्यटक दंपती और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सुंदरनगर स्थित नागरिक अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार क्रिसमस और नववर्ष के लिए पर्यटकों को मनाली ले जा रही टैक्सी (एचआर 61 सी/8597) रात करीब 12 बजे जब हराबाग के निकट पहुंची तो चालक चेतक सिंह उस पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पेरापिट को तोड़ते हुए गहरे नाले में जा गिरी। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने नाले में उतर कर उसमें सवार चालक चेतक सिंह, पर्यटक किशोरी बाई मोतियानी (41) निवासी मकान नंबर-बी/4-54 गोयल इंटरसिटी नियर शाल अस्पताल ड्राइविंग रोड अहमदाबाद, गुजरात उसकी पत्नी गीता मोतियानी (40) पुत्री दीवा मोतियानी (18) और पुत्र रौनक मोतियानी को गंभीर अवस्था में सड़क तक पहुंचाया और उपचार के लिए सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल भेजा। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने चालक चेतक सिंह को मृत करार दे दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दंपती और उनके बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस थाना सुंदरनगर में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे पर्यटकों की गाड़ी नाले में गिरी, चालक की मौत #Accident #MandiNews #OneDead #SubahSamachar