Kullu News: कोकसर में बिजली न होने से पर्यटकों ने रद्द करवाई बुकिंग
---फोटो सहित ----ढाई माह से कोकसर, डिंफुक और रामथांग गांवों में नहीं है बिजली क्षेत्र में चल रहे 25 होम स्टे के साथ होटलों और ढाबों में भी अंधेरा अशोक राणा/ रतन कटोचकेलांग/सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थल कोकसर करीब ढाई महीने से बिजली की आपूर्ति ठप है। अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद कोकसर में हालांकि पर्यटन कारोबार बढ़ गया है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी अभी भी खल रही है। कोकसर, डिंफुक और रामथांग गांवों के करीब 40 घर ढाई माह से बिना बिजली के हैं। पिछले दिनों अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से कोकसर के बीच सड़क मार्ग खुल जाने से रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटकों ने यहां के होम स्टे में रुकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवा रखी है, लेकिन बिजली गुल होने से पर्यटक बुकिंग रद्द कर रहे हैं। इस कारण कोकसर का पर्यटन कारोबार चौपट हो गया है। इससे पर्यटन कारोबारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोकसर, डिंफुक और रामथांग में लगभग 25 होम स्टे चल रहे हैं, लेकिन बिना बिजली इनका कारोबार ठप हो गया है। वहीं, कोकसर और इसके आसपास करीब 30 से 35 होटल और ढाबे खुले हैं। बिजली गुल होने से इनका धंधा भी प्रभावित हो रहा है। दरअसल कोकसर के लिए मनाली से आने वाली 33 केवी की बिजली लाइन 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा होकर बिछाई गई है, जबकि शेष लाहौल के लिए यह बिजली लाइन अटल टनल रोहतांग होकर बिछाई गई है। सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण रोहतांग और इसके आसपास हिमखंड तथा बर्फीली तूफान से बिजली की तारों के साथ खंभे भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। बॉक्स कोकसर पंचायत प्रधान ने बिजली बंद होने की प्रशासन और सरकार से शिकायत की है। प्रधान सचिन मिरुपा ने कहा कि कोकसर में बिजली गुल है जिस कारण पर्यटन के साथ पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली कोकसर, डिंफुक और रामथांग के ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। कहा कि ग्रामीण अटल टनल होकर बिजली की लाइन बिछाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, होम स्टे संचालक अमर, रतन, सुनील, दोरजे ने बताया कि बिजली बंद होने से पर्यटक होम स्टे की ऑनलाइन बुकिंग रद करवा रहे हैं। कहा कि पर्यटन से कई लोगों का रोजी रोटी चलती है। बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विजय ठाकुर ने बताया कि कोकसर इलाके के लिए बिजली आपूर्ति बहाली का काम चल रहा है। लाहौल के कोकसर इलाके में बिजली बहाली में जुटे बिजली बोर्ड कर्मी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 17:38 IST
Kullu News: कोकसर में बिजली न होने से पर्यटकों ने रद्द करवाई बुकिंग #TouristsCanceledBookingsDueToLackOfElectricityInKoksar #SubahSamachar