पहलगाम आंतकी हमला: पर्यटकों से गुलजार रहने वाले गुलमर्ग-सोनमर्ग में सन्नाटा, होटलों में महज 5 फीसदी ही बुकिंग
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से घाटी के पर्यटन उद्योग को झटका लगा है। हमले के बाद पर्यटकों में बने डर के चलते प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग और सोनमर्ग में एकदम से सन्नाटा पसर गया है। दोनों पर्यटन स्थलों पर करीब 95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा रही है।गुलमर्ग की बात करें, तो यहां इक्का-दुक्का पर्यटक हो नजर आ रहे हैं। यहां करीब 40-50 छोटे-बड़े होटल हैं, जिनमें कमरों की संख्या लगभग 1150 है। इनमें से केवल 50 कमरे ही बुक हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि केवल 5 प्रतिशत ही उपयोग में हैं। बुकिंग में यह गिरावट होटल व्यवसायियों और टूर ऑपरेटरों के लिए बड़ा झटका है, जो इस साल की शुरुआत में बढ़ी दिलचस्पी के बाद अच्छे सीजन की उम्मीद कर रहे थे। गुलमर्ग के एक होटल के मैनेजर मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि यह सबसे बुरा समय है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:18 IST
पहलगाम आंतकी हमला: पर्यटकों से गुलजार रहने वाले गुलमर्ग-सोनमर्ग में सन्नाटा, होटलों में महज 5 फीसदी ही बुकिंग #CityStates #Jammu #PahalgamTerrorAttack #SubahSamachar