Balrampur News: दूर-दराज से ईको पर्यटन स्थल पहुंच रहे पर्यटक

जरवा। रामपुर रेंज के अंतर्गत विकसित जरवा ईको पर्यटन स्थल इन दिनों पूरे मंडल में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्राकृतिक सौंदर्य, शिविर, नेचर ट्रेल और बच्चों के लिए विकसित पार्क आकर्षण का केंद्र बन हुआ है। यहां दूर-दराज से पर्यटक और शैक्षिक भ्रमण पर विद्यालयों की टीमें लगातार पहुंच रही हैं।सदर विकासखंड के अध्यापक आलोक, ओमकार और उर्मिला की अगुवाई में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने चिल्ड्रन पार्क में बने झूलों का आनंद लिया। दारा नाला की प्राकृतिक सुंदरता के बीच बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाए। वॉच टावर पर चढ़कर जंगल का विहंगम दृश्य देखने के बाद बच्चों ने बने बेंचों पर बैठकर टिफिन के साथ विश्राम भी किया। इसके बाद छात्र दल जरवा-कोयलाबास सीमा पर स्थित एसएसबी कैंप पहुंचा, जहां उन्हें भारत-नेपाल सीमा से जुड़े नियमों और गतिविधियों की जानकारी दी गई। छात्र नेपाल में प्रवेश कर कोइलाबास बाजार पहुंचे और वहां स्थित तार से बना लक्ष्मण झूला पुल, झरना, पहाड़, दारा नदी, साइकिलिंग पथ और राम जानकी मंदिर का भ्रमण कर उत्साहित नजर आए। जनता इंटर कॉलेज भादी बस्ती, सलटवा गोपालपुर विकासखंड से आए अध्यापक किशोर कुमार ने बताया कि ईको पर्यटन स्थल और कोयलाबास क्षेत्र की चर्चा सुनकर बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए यहां लाया गया है। रेंजर प्रभात वर्मा ने बताया कि 5 अगस्त के बाद से यहां दूर-दराज से पर्यटक और विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भ्रमण के लिए आ रहे हैं। उनकी सुविधा व सुरक्षा का जिम्मा उप रेंजर वीर बहादुर सिंह और चौकीदार बैदू संभालते हैं, जो बच्चों को वन और वन्यजीवों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: दूर-दराज से ईको पर्यटन स्थल पहुंच रहे पर्यटक #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar