UP: ताज का दीदार करने इस कदर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, टिकट के लिए लगी कतार; रास्ते हो गए जाम

ताजमहल का दीदार करने के लिए रविवार को देशी-विदेशी पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मुताबिक, रविवार को 25,326 हजार पर्यटकों ने ताज की खूबसूरती को अपनी यादों में कैद किया। सुबह से ही ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट पर पर्यटकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। भीड़ में स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए सैलानी भी शामिल रहे। ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ का असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा। मुख्य मार्गों पर वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। स्थिति यह रही कि दोपहर तक पार्किंग फुल हो गए, जिसके चलते सैलानियों को अपने वाहन काफी दूर खड़े कर पैदल ही स्मारक तक पहुंचना पड़ा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ताज का दीदार करने इस कदर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, टिकट के लिए लगी कतार; रास्ते हो गए जाम #CityStates #Agra #UttarPradesh #TajMahalTourism #AgraTourism #TouristRush #25ThousandVisitors #AsiData #TajMahalGatesCrowd #ParkingFull #AgraTrafficJam #DomesticAndForeignTourists #ताजमहलपर्यटन #SubahSamachar