Peru: पेरू में हिंसा के बीच सरकार का बड़ा कदम, ऐतिहासिक स्थल माचू पिच्चू में पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक

पेरू के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक माचू पिच्चू ने देश में अशांति के बीच यात्रियों के प्रवेश को निलंबित कर दिया है। संस्कृति निदेशालय और माचू पिचू ऐतिहासिक अभयारण्य निदेशालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।अधिकारियों ने कहा कि जिन पर्यटकों के पास 21 जनवरी या उसके बाद का टिकट है, वे विरोध प्रदर्शन खत्म होने के एक महीने बाद तक रिफंड का दावा कर सकते हैं। माचू पिच्चू रेलवे स्टेशन के पास हिंसा सरकारी समाचार एजेंसी एंडीना के अनुसार, गुरुवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान उरुबाम्बा-ओलंटायटम्बो-माचू पिच्चू रेलवे के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण अगली सूचना तक ट्रेन सेवाओं को निलंबित करना पड़ा। निलंबित ट्रेन सेवा ने माचू पिच्चू जिले में फंसे 300 विदेशी नागरिकों सहित 417 लोगों को छोड़ दिया। कई पर्यटक शहर में फंसे पेरू के विदेश व्यापार और पर्यटन मंत्री लुइस हेलगुएरो के अनुसार, उन पर्यटकों में से कम से कम 300 विदेशी हैं। लोग अभी भी माचू पिच्चू में फंसे हुए हैं। 417 पर्यटक शहर नहीं छोड़ सकते, 300 से अधिक विदेशी हैं। हेल्गुएरो ने कहा कि अधिकारी क्षति का मूल्यांकन और मरम्मत कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 07:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Peru: पेरू में हिंसा के बीच सरकार का बड़ा कदम, ऐतिहासिक स्थल माचू पिच्चू में पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक #World #International #SubahSamachar