UP: शाहजहांपुर में गूगल मैप ने दिखाया रास्ता... 15 फीट नीचे खाई में उतरी टूरिस्ट बस, मची चीख-पुकार

शाहजहांपुर के तिलहर में गूगल मैप पर शॉर्टकट के चलते नेपाल बॉर्डर से पंजाब जा रही सवारियों से भरी टूरिस्ट बस बृहस्पतिवार तड़के डडिया बाजार के पास खाई में उतर गई। हादसे में पांच यात्रियों को चोटें आईं हैं। जानकारी मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके का निरीक्षण किया। बता दें कि 24 नवंबर 2024 को गूगल मैप के सहारे कार से जा रहे तीन लोगों की बदायूं के दातागंज में रामगंगा नदी में गिरने से मौत हो गई थी। बुधवार को नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से 56 यात्रियों को टूरिस्ट बस से लेकर पंजाब के मानसा जिले के बिकी थाना क्षेत्र के गांव फोड़लाकला का रहने वाला चालक मनदीप सिंह रवाना हुआ था। इनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे। बस को बलरामपुर होते हुए चंडीगढ़, पंजाब जाना था। चालक गूगल मैप के जरिये बस को चला रहा था। बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे निगोही से शॉर्ट कट के फेर में मनदीप रास्ता भटक गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: शाहजहांपुर में गूगल मैप ने दिखाया रास्ता... 15 फीट नीचे खाई में उतरी टूरिस्ट बस, मची चीख-पुकार #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #BusAccident #GoogleMap #Police #Bus #SubahSamachar