Kangra News: पालमपुर में एक साल के भीतर तैयार होगा पर्यटन सूचना केंद्र
पालमपुर (कांगड़ा)। पालमपुर पुराना बस स्टैंड पर पर्यटन सूचना केंद्र का काम वीरवार को शुरू हो गया। इसे लेकर पहले दुकानदार और टैक्सी ऑपरेटर भी खुश नहीं थे। इस पर विधायक आशीष बुटेल ने पुराने बस स्टैंड पर नगर निगम के महापौर गोपाल नाग के साथ दुकानदारों व अन्य के साथ बैठक कर इस मसले को हल किया था। जानकारी के अनुसार पालमपुर के पुराने बस अड्डे (अब टैक्सी स्टैंड) की जगह पर बनने वाले पर्यटन सूचना केंद्र का काम शुरू हो गया। इसका शिलान्यास पहले ही मुख्यमंत्री कर चुके थे। तीन मंजिला बनने वाले इस पर्यटन केंद्र में पर्यटकों के लिए हर सूचना व एक कैफे होगा। यहां पर लोग आराम से बैठ कर चाय व कॉफी की चुस्कियां भी ले सकेंगे। शहर के बीचों बीच बनने वाले इस पर्यटन सूचना केंद्र पर करीब दो करोड़ एक लाख 75 हजार रुपये खर्च होंगे। पर्यटन विभाग के माध्यम से बनने वाले इस पर्यटन केंद्र पर एडीबी बैंक पैसे खर्च करेगा। इस भवन में पहली मंजिल पर पर्यटन सूचना केंद्र, दूसरी मंजिल पर कैफे व टी टेस्टिंग लैब व तीसरी मंजिल पर लाइब्रेरी व रीडिंग रूम होंगे। हालांकि, इसके अलावा भी दुकानें या कुछ और बनाया जा सकता है। पर्यटन सूचना केंद्र भवन एक साल के भीतर बनकर तैयार होगा। उसके बाद इसका संचालन नगर निगम पालमपुर करेगा। पर्यटन विभाग इसका काम पूरा कर इसे नगर निगम को सौंप देगा। पालमपुर में पर्यटन सूचना केेंद्र का काम शुरू कर दिया है। इस पर एडीबी बैंक के माध्यम से दो करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च होगी। सूचना केंद्र के भवन का काम करीब एक साल के अंदर पूरा कर दिया जाएगा। इससे लोगों को सुविधा होगी। -दीपक भारद्वाज, एसडीएम पर्यटन विभाग पालमपुर में पुराने बस अड्डे के पास पर्यटन सूचना केंद्र जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा। इसका काम पूरा होने पर यह नगर निगम के माध्यम से चलेगा। नगर निगम ने भी इसको बनाने में अपनी औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर दी थीं। सबके सहयोग से यह पर्यटन सूचना केंद्र बनाया जा रहा है। -गोपाल नाग, महापौर नगर निगम पालमपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 19:08 IST
Kangra News: पालमपुर में एक साल के भीतर तैयार होगा पर्यटन सूचना केंद्र #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
