Power Tailgate SUV: एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं? ये है पावर टेलगेट वाली टॉप-5 गाड़ियां, कीमत 12-25 लाख रुपये

भारतीय बाजार में एसयूवी को काफी पसंद किया जा रहा है। एसयूवी की बढ़ती बिक्री इसका प्रमाण है कि इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, सड़क पर दमदार मौजूदगी और खराब सड़कों पर बेहतर परफॉर्मेंस इन्हें लोगों की पहली पसंद बना रहे हैं। हालांकि, एसयूवी का बड़ा साइज कई बार टेलगेट खोलने या बंद करने में परेशानी भी पैदा करता है। इसी समस्या को हल करने के लिए पावर्ड टेलगेट फीचर आया, जिससे सिर्फ एक बटन दबाकर बूट को खोला या बंद किया जा सकता है। पहले यह फीचर सिर्फ प्रीमियम एसयूवी में ही मिलते था। लेकिन अब यह प्रीमियम फीचर अब अपेक्षाकृत किफायती मॉडलों में भी मिलने लगा है। यहां हम आपको साल 2026 में भारतीय बाजार में उपलब्ध ऐसी ही 5 एसयूवी के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक है। यह भी पढ़ें -Electric Vehicles:चीन की नई नीति से मिलेगा ईवी झटका! भारत में बढ़ सकती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Power Tailgate SUV: एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं? ये है पावर टेलगेट वाली टॉप-5 गाड़ियां, कीमत 12-25 लाख रुपये #Automobiles #National #Suv #PowerTailgate #Car #SubahSamachar