Top News: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में दो की मौत, पकंज को यूपी BJP की कमान; INDvSA तीसरे T20 पर संकट!
देश-दुनिया की बड़ी खबरों की खास पेशकश में आज की अहम सुर्खियां इस प्रकार हैं। अमेरिका के रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हुए हैं। वहीं सीरिया में तीन अमेरिकी नागरिकों की मौत पर राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए हैं और उन्होंने आईएसआईएस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। यूपी की राजनीति की बात करें तो भाजपा के पंकज चौधरी प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या बना हुआ है और जहरीली हवा का गंभीर असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है और लोगों की उम्र कम हो रही है। वहीं बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया में 13 लाख से अधिक मतदाताओं के माता-पिता के नाम एक ही पाए गए हैं। खेल जगत की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा।एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 06:35 IST
Top News: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में दो की मौत, पकंज को यूपी BJP की कमान; INDvSA तीसरे T20 पर संकट! #IndiaNews #National #SubahSamachar
